यूपी के अलीगढ़ में अनोखा विरोध प्रदर्शन सामने आया है, जिसमें मांग न मानने की धमकी को लेकर दलित समुदाय के लोगों ने इस्लाम धर्म कबूल करने की बात कही है… दरअसल, बन्ना देवी इलाके में नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के बाउंड्री वाल के निर्माण को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है… मंदिर ट्रस्ट एक तरफ जमीन अपनी बताकर बाउंड्री वाल करा रहा है… वहीं, दूसरी तरफ दलित समुदाय के लोग इसे अपनी जमीन बता रहे हैं… इसको लेकर इलाके में तनाव बढ़ गया है… आपको बता दें कि शुक्रवार शाम को दलित समाज के लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला… दलित समुदाय के लोगों ने हाथों में इस्लाम धर्म अपनाने के पोस्टर लिए थे… वहीं, दलित समाज की नाराजगी को लेकर तनाव बना हुआ है… मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है… आपको बता दें कि इस मामले में स्थानीय निवासी ललित कुमार ने बताया कि मंदिर के बाहर स्थित जमीन दलित समाज की है… पिछले 100 सालों से यहां दलित समुदाय के लोग रहते आ रहे है, लेकिन कुछ भू-माफिया ने फर्जी ट्रस्ट बनाकर प्रशासन को गुमराह किया है… और मंदिर की जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे हैं…