छात्रों को फर्जी यूनिवर्सिटी के जाल से बचाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग समय-समय पर फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी करता है और इस बार भी यह लिस्ट जारी हुई है… यूजीसी ने बताया कि इस बार जारी की गई लिस्ट में देश भर की 21 फर्जी यूनिवर्सिटी के नाम हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा 8 देश की राजधानी दिल्ली में है… इसके बाद 4 फर्जी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश में हैं… ये सभी गैर मान्यता प्राप्त संस्थान हैं… यूजीसी अधिनियम 1956 का उल्लंघन कर ये संस्थान चलाए जा रहे हैं और इन 21 संस्थानों को यूजीसी से मान्यता नहीं मिली है… ऐसे में अगर इन फर्जी यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट्स डिग्री लेते हैं तो वो डिग्री मान्य नहीं होगी… जहां 2020 की यूजीसी लिस्ट में 24 फर्जी यूनिवर्सिटी के नाम थे और उस लिस्ट में 8 फर्जी यूनिवर्सिटी यूपी की थी और 7 दिल्ली की थी… वहीं, 2022 की लिस्ट में फर्जी यूनिवर्सिटी की संख्या घटकर 21 हुई है लेकिन दिल्ली में फर्जी यूनिवर्सिटी की संख्या बढ़कर 7 से 8 हो गई है… और यूपी में फर्जी यूनिवर्सिटी 8 से घटकर 4 हो गई है… यानी दिल्ली में फर्जी यूनिवर्सिटी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है और यूपी में चार फर्जी यूनिवर्सिटी को बंद किया गया है…