LPG सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती, जानिए देश के शहरों में क्या हैं नए दाम?

देश में महंगाई की मार झेल रहे लोगों को सितंबर महीने के पहले दिन गैस सिलेंडर के दामों को लेकर बड़ी राहत मिली है… एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आज से 100 रुपये की भारी कटौती की गई है… हालांकि, कीमत में यह कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है… जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर वही पुरानी कीमत पर मिल रहा है… दिल्ली की बात करें तो आज दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई है… वहीं कोलकाता में ये 100 रुपये सस्ता हुआ है… वहीं, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में यह 96 रुपये सस्ता मिलेगा… कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ देश के लगभग हर बड़े शहरों में मिलेगा… दिल्ली में आज से 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976.50 की जगह 1885 रुपए हो गई है… वहीं, कोलकाता में अब कीमतें घटकर 1995.5 रुपए हो गई है, इससे पहले यह 2095 रुपये थी… वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात की जाए तो मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1844 रुपये रह गई है…