नवादा में डैम में डूबी 120 साल पुरानी मस्जिद चर्चा का विषय बनी हुई है… दूर-दूर से लोग दीदार करने पहुंच रहे हैं लेकिन पानी और दल-दल ज़मीन की वजह से नजदीक जाने से परहेज कर रहे हैं… नवादा में तीन दशक पुरानी पानी में डूबी मस्जिद मिलने के बाद लोग अचंभित हो रहे हैं… स्थानीय बुजुर्गों की मानें तो चंदोली गांव के पास एक मस्जिद थी… रजौली प्रखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर फुलवरिया डैम के पास में यह मस्जिद थी… 3 दशक पानी में डूबे रहने के बाद भी मस्जिद पूरी तरह से सुरक्षित है, इसे कुछ भी नुक्सान नहीं हुआ है… ग्रामीणों को जब पानी में डूबी मस्जिद दिखने की खबर मिली तो दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं… पानी में डूबी मस्जिद दिखने की खबर आग के तरह तरह फैल गई… दूसरे इलाकों के लोगों के साथ ही इन्य जिलों के लोग भी मस्जिद देखने पहुंच रहे है… मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोग भी डैम किनारे पहुंच कर मस्जिद का दीदार कर रहे हैं… वहीं कई युवा तो मस्जिद को नजदीक से देखने के लिए दल-दल जमीन और पानी में घुसने के लिए भी तैयार हैं लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें दल-दल में जाने से रोका जा रहा है…