बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की रिश्तेदार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पेशी का समन भेजा… लेकिन स्थिति उस समय अजीबोगरीब हो गई, जब रिश्तेदार ईडी के दफ्तर तो पहुंच गई लेकिन वह बंद मिला… न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी की रिश्तेदार मेनका गंभीर को कोयला तस्करी मामले में ईडी ने बीती रात 12.30 बजे पेश होने को कहा था… जब वह दिए गए समय पर वहां पहुंचीं तो एजेंसी का दफ्तर बंद था और वहां कोई अधिकारी भी नहीं था… हालांकि बाद में ईडी ने गलती सुधारते हुए उन्हें ताजा समन जारी किया है… पिछले समन में दोपहर 12.30 बजे की जगह रात 12.30 बजे छप गया था… सूत्रों के मुताबिक, मेनका गंभीर को शनिवार शाम कोलकाता एयरपोर्ट पर ईडी के अधिकारियों ने विदेश जाने से रोक दिया था और उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए समन जारी किया… मेनका गंभीर को करीब 9 बजे बैंकॉक की फ्लाइट लेनी थी… लुक आउट सर्कुलर के आधार पर उन्हें इमिग्रेशन क्लीयरेंस नहीं मिला… समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मेनका को इमिग्रेशन ऑफिसर्स ने रोक दिया और फिर ईडी को सूचित किया… इसके बाद वे हवाई अड्डे पर पहुंचे और मेनका को यात्रा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया…