तेलंगाना के सिकंदराबाद शहर में सोमवार को आधी रात को इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक शोरूम में आग लग गई… इसके चलते आग और धुआं इमारत की ऊपरी मंजिलों पर पहुंचा… इससे दम घुटने और जलने से 8 लोगों की मौत हो गई… इसी इमारत में होटल रूबी प्राइड था, जिसमें 25 गेस्ट ठहरे थे… मरने वाले सभी लोग इसी होटल के थे… इसके अलावा कुछ लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया था… इस बीच जानकारी मिली है कि हादसे की वजह इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओवरचार्जिंग भी हो सकती है… ऐसे में यह चेताने वाली घटना है कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्जिंग पर लगाकर लंबे वक्त तक न छोड़ा जाए… हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंत ने कहा कि नीचे लगी आग का धुआं सीढ़ियों से होते हुए ऊपर तक पहुंच गया था… ऊपर की 4 मंजिलों के 23 कमरे होटल के थे… पहले और दूसरे फ्लोर पर ठहरे मेहमानों की दम घुटने से मौत हो गई… आनंत ने कहा कि यह भी जांच की जा रही है कि क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओवरचार्जिंग के चलते यह हादसा हुआ है…