नेपाल की राजधानी काठमांडू में पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट लाल मोहम्मद उर्फ मोहम्मद दर्जी की हत्या कर दी गई है… लाल मोहम्मद कार से अपने घर आया था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी… लाल मोहम्मद को बचाने के लिए उसकी बेटी छत से कूद गई… लेकिन हमले में लाल मोहम्मद की मौत हो गई… यह वारदात भी सीसीटीवी में कैद हो गई… आईएसआई के इशारे पर लाल मोहम्मद पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारतीय फेक करेंसी नेपाल मंगवा कर नेपाल से भारत में सप्लाई करवाता था… लाल मोहम्मद उर्फ मोहम्मद दर्जी भारत की करेंसी के जाली नोटों का बड़ा सप्लायर था… इतना ही नहीं वह डी गैंग के संपर्क में भी था… लाल मोहम्मद को आईएसआई एक लॉन्च पैड की तरह इस्तेमाल करती थी… वह जाली नोटों के धंधे के अलावा आईएसआई को उनके ऑपरेशन के लिए लॉजेस्टिक सप्लाई करना और आईएसआई एजेंट्स को पनाह देने का काम करता था… लाल मोहम्मद काठमांडू के कोठाटार इलाके में रहता था… 19 सितंबर को लाल मोहम्मद अपनी कार से घर आया था… जैसे ही वह कार से उतरकर घर में घुसने लगा, उस पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी…