अक्सर अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा अपने स्वच्छता अभियान को लेकर फिर सुर्खियों में है… रीवा सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है… इस वीडियो में मिश्रा एक स्कूल के गंदे टॉयलेट को हाथों से साफ करते नजर आ रहे हैं… उन्होंने इस तरह से सफाई करने का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी पोस्ट किया है, जो काफी सुर्खियों में है… जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो रीवा जिले के खटखरी का है… रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा के द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे… वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद जब उन्हें इस बात का पता चला कि विद्यालय का टॉयलेट काफी गंदा है, जिसके चलते इसका उपयोग करने में काफी परेशानी होती है, तो वह बिना ब्रश का इंतजार किए ही बाल्टी में पानी लेकर हाथों से ही टॉयलेट को रगड़-रगड़ कर साफ करने लग गए… इस काम में उन्होंने किसी की मदद नहीं ली और पूरी निष्ठा के साथ काम को अंजाम दिया… यह देख सब चौक गए… सांसद ने स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए लोगों को सफाई रखने की नसीहत दी…