नवरात्रि में मुंबई की 56 वर्ष पुरानी रामलीला का शुभारंभ हुआ

कोरोना काल के 2 साल के बाद देश में अब हालात सामान्य हो चुके हैं… ऐसे में सभी त्यौहार देश में धूमधाम से मनाने की छूट मिल गयी है… इस बीच नवरात्र का शुभारंभ भी हो चुका है… ऐसे में कई जगह 10 दिनों तक रामलीला के आयोजन भी किये जाते हैं… बता दें कि मुंबई के विक्रोली पार्क साइड की श्री रामलीला उसव समिति कई वर्षों से मशहूर है… ये रामलीला यहां 56 वर्षों से चली आ रही है… जिसकी अध्यक्षता चंद्रशेखर शुक्ल करीब 20 सालों से लगातार करते आ रहे हैं… बहरहाल, यहां रामलीला का शुभारम्भ मुंबई के बालाजी मंदिर के महंत धरणी धारा आचार्य महाराज के हाथों किया गया… इस अवसर पर हमारी टीम ने उनसे बातचीत की…