IAEA में भारत की कुशल कूटनीति के आगे फेल हुए चीन के पैंतरे, वापस लेना पड़ा प्रस्ताव

भारत ने एक बार फिर से चीन के सभी पैंतरों को नाकाम कर दिया है… अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की बैठक में एक बार फिर चीन को मुंह की खानी पड़ी, जब भारत की कूटनीति के आगे उसकी एक न चली… ऑस्ट्रेलिया-ब्रिटेन और अमेरिका के संयुक्त ग्रुप के खिलाफ चीन अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी में एक प्रस्ताव लाने की योजना बना रहा था, लेकिन भारत समेत अन्य देशों की कोशिश से यह प्रस्ताव आईएईए की जनरल कॉन्फ्रेंस में पारित नहीं हो पाया… बता दें कि, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का सामान्य सम्मेलन 26 से 30 सितंबर 2022 तक वियना में आयोजित किया गया था… चीन ने ऑस्ट्रेलिया को परमाणु-संचालित पनडुब्बियां देने की मांग के लिए ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका के संयुक्त समूह (एयूकेयूएस) के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित करने की कोशिश की थी… चीन ने तर्क दिया कि यह पहल परमाणु अप्रसार संधि के तहत उनकी जिम्मेदारियों का उल्लंघन है… इतना ही नहीं चीन ने इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की भूमिका की भी आलोचना की… इन सबके बीच भारत ने एक अहम भूमिका निभाई और चीन के इस प्रस्ताव को लेकर अपनी कुशल कूटनीति का इस्तेमाल कर कई छोटे देशों को इस प्रस्ताव के खिलाफ किया…