PM मोदी ने लॉन्च की 5G सर्विस, फिलहाल देश के इन शहरों में मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5G सर्विसेस की शुरुआत कर दी है… इसके साथ ही भारत 4G से अपग्रेड होकर 5G पर पहुंच रहा है… क्या इस लॉन्च के बाद सभी लोगों को 5G सर्विस तुरंत मिलने लगेगी? नहीं ऐसा नहीं होगा, आपको 5G के लिए कुछ दिनों या कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है… टेलीकॉम कंपनियां चरणबद्ध तरीके से 5G सर्विस को रोलआउट करेंगी… शुरुआत में ये सर्विस प्रमुख मेट्रो शहरों में मिलेंगी और बाद में इनका विस्तार अन्य क्षेत्रों में किया जाएगा… इस साल हुई रिलायंस एजीएम में टेलीकॉम कंपनी जियो ने जानकारी दी थी कि वह 5G सर्विस को फेज मैनर में रोलआउट करेंगे… इस साल दिवाली पर जियो 5G की सर्विस चार शहर- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में मिलने लगेगी. .. अब सवाल आता है कि बाकि यूजर्स को कब तक जियो 5G की सर्विस मिलेगी… कंपनी ने इसकी जानकारी भी अपने एजीएम में ही दी थी… कंपनी ने बताया था कि साल 2023 के अंत तक देश सभी इलाकों में 5G सर्विस को पहुंचाने का टार्गेट है… अगर आप एक जियो यूजर हैं और फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या चेन्नई में नहीं रहते हैं, तो 5G नेटवर्क के लिए आपको इंतजार करना होगा… यहां तक की इन चार शहरों में भी पूरी तरह से 5G सर्विस नहीं मिलेगी… बल्कि आपको शुरुआत में चुनिंदा जगहों पर मिलेगी…