देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में इमारत का एक हिस्सा गिरने से कई मजदूर दब गए… इनमें से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि मलबे में दबे अन्य मजदूरों को निकालने का काम तेज गति से जारी है… जान गंवाने वाले दोनों श्रमिका के शव निकाल लिए गए हैं… जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह गुरुग्राम के उद्योग विहार में इमारत का एक हिस्सा गिरने से तीन श्रमिक दब गए… यह हादसा सोमवार को उस दौरान हुआ जब इस पुरानी और जर्जर इमारत को श्रमिक गिरा रहे थे… इसी दौरान इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया… बताया जा रहा है कि यह इमारत काफी पुरानी होने के साथ ही जर्जर भी हो चुकी थी, इसलिए इसे जल्द से जल्द गिराने का फैसला लिया गया था… इसी कड़ी में सोमवार को सुबह यह हादसा हो गया… गुरुग्राम के अग्निशमन अधिकारी ललित कुमार का कहना है कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, जिस इमारत को गिराया जा रहा था, उसके गिरने से 2-3 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और एक श्रमिक को निकाल लिया गया है…