यूपी के भदोही में दर्दनाक हादसा, दुर्गा पंडाल में आग लगने से 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में देर रात दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने की घटना हो गई… ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी तक 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 64 घायल लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है… गंभीर रूप से घायल 42 लोगों को वाराणसी और चार को प्रयागराज रेफर किया गया है… मौके पर पुलिस मौजूद है… दरअसल, औराई थाना क्षेत्र में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिसमें बारह वर्षीय अंकुश सोनी, दस वर्षीय नवीन और 45 वर्षीय जया देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई… घटना में सभी घायलों का डिटेल सामने आ गया है, जिसके मुताबिक कुल 64 लोग घटना में घायल हैं… सभी घायलों का इलाज में आने वाले खर्च में प्रशासन मदद करेगी… पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है… रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी…