जम्मू-कश्मीर कारागार विभाग के पुलिस महानिदेशक हेमंत कुमार लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी यासिर अहमद गिरफ्तार किया जा चुका है… पुलिस ने आरोपी को कनाचक इलाके से दबोचा है… आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस रातभर से दबिश दे रही थी… जानकारी के मुताबिक, आरोपी यासिर अहमद कनाचक इलाके के खेतों में छिपा हुआ था और फरार होने से पहले उसने अपना मोबाइल फोन फेंक दिया था… जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आरोपी यासिर अहमद डीजी जेल के आवास पर घरेलू सहायक के रूप में काम करता था… वह पिछले करीब छह महीने से अधिकारी के यहां सेवा दे रहा था… इससे पहले पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए उसकी तस्वीर भी जनता के बीच साझा की थी और अपील की थी कि जिस किसी को भी आरोपी की सूचना मिले, वो तुरंत पुलिस को जानकारी दे… पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ऐसे दस्तावेजी सबूत मिले हैं जिनसे आरोपी की मानसिक स्थिति के बारे में चलता है… पुलिस ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि आरोपी आक्रामक स्वभाव वाला है और अवसाद में था… सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को जो दस्तावेजी सबूत मिले हैं, उनमें आरोपी यासिर अहमद की डायरी शामिल है… डायरी से ऐसे संकेत मिले हैं कि अधिकारी की हत्या आरोपी ने की है… पुलिस ने जानकारी दी थी कि आरोपी यासिर अहमद मूल रूप से रामबन का रहने वाला है… पुलिस ने कई सारे सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए थे, जिनमें आरोपी को वारदात के बाद भागते हुए देखा गया था… उधर, जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखने वाले आतंकी संगठन पीएएफएफ की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर अधिकारी की हत्या की जिम्मेदारी ली गई है…