नई दिल्ली- समाज के उपेक्षित सभी वर्गो की सेवा करना क्षत्रियों का कर्तव्य है। यह विचार कल राज कमार सिंह भदोरिया अखिल भारतीय राजपुत महासंघ के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष ने प्रेस कल्ब आफ इण्डिया में पत्रकार बार्ता के दौरान कही ‘ उन्होने बताया कि दिन रविवार दिनांक 9 अक्तुबर 22 दिल्ली के रायल ग्रीन गार्डन, मेट्रो पिलर न० 760 मैन नजफगढ रोड , मनसा राम पार्क उत्तम नगर नई दिल्ली में दशहरा महोत्सव एवं शास्त्र व शस्त्र पूजन भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।इस कार्यकम में देश भर से क्षत्रिय समाज की महान व अति विशिष्ट हस्तियाँ शामिल होगी ।