नासिक में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, CM एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक प्राइवेट टूरिस्ट बस में आज सुबह 5 बजे आग लगने की वजह से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई… जानकारी के मुताबिक आग की इस घटना में 25 लोग चपेट में आए थे… चिंतामणि ट्रैवल की स्लीपर सीट वाली यह प्राइवेट बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी… इस घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है… इस हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक बस में 45 यात्री सवार थे… मृतकों में एक मासूम बच्चा और दस व्यस्क शामिल हैं… जब यह दुर्घटना हुई तब सभी यात्री बस में सो रहे थे… अचानक लगी इस आग से किसी भी यात्री को संभलने का मौका भी नहीं मिला और देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गयी… फिलहाल घायलों का सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है… मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया करवाने का आदेश दिया है…. तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख और घायलों को 50- 50 हजार की मदद का ऐलान किया है… इस भीषण दुर्घटना में चश्मदीदों ने फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने का आरोप लगाया है… हालांकि इस मामले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने इस बारे में स्थानीय प्रशासन से सवाल किया था…