देश के कई राज्यों में इन दिनों जोरदार बारिश देखने को मिल रही है… उत्तर भारत में दिल्ली से उत्तराखंड तक और दक्षिण भारत में तमिलनाडु तक भारी बारिश से बुरा हाल है… देश के तमाम राज्य इन दिनों आसमानी आफत झेल रहे हैं… मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिन ऐसा ही मौसम रह सकता है… यूपी में बारिश के मद्देनजर कई जिलों में आज भी स्कूलों की छुट्टी है तो वहीं तमिलनाडु के भी कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते 11 अक्टूबर को स्कूल बंद है… राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो दिल्ली में बारिश से तापमान में गिरावट आई है… दिल्ली में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है… मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अगले कुछ दिन बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है… आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में 11 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है… वहीं, आज दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है… दिल्ली में 12 अक्टूबर को भी बारिश हो सकती है… और 13 अक्टूबर से दिल्ली को बारिश से राहत मिल सकती है… वहीं, मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी…