कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ धाम में आज बड़ा हादसा हो गया… गरुड़चट्टी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई… ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी की ओर जा रहा था… तभी केदारनाथ धाम से 2 किलोमीटर की दूरी पर गरूड़चट्टी के पास खराब मौसम की वजह से ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया… माना जा रहा है कि हादसा फॉग और पुअर विजिबिलिटी की वजह से हुआ है, पहले हेलिकॉप्टर किसी स्थान पर टकरा गया फिर इसमें ब्लास्ट हो गया… क्रैश बेहद ही खतरनाक था… हेलिकॉप्टर के गिरते ही ईंजन धधक उठा और हेलिकॉप्टर में ब्लास्ट हो गया… इस वजह से हेलिकॉप्टर में बैठे लोगों की दर्दनाक मौत हो गई… तस्वीरों में जो मलबा दिखा है वो बेहद डरावना है… गरूड़चट्टी के पास एक पहाड़ीनुमा मैदान में डेड बॉडीज के चिथड़े पड़े हुए दिख रहे हैं… इस बीच सबसे पहले हेलिकॉप्टर की आग को बुझाया गया है… और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है… एसडीआरएफ ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि 18 अक्टूबर 2022 को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली और गरुड़चट्टी के बीच एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना एसडीआरएफ को मिली… इस सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें केदारनाथ और लिंचोली से तत्काल घटनास्थल पर पहुंची… SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम किया जा रहा है…