PM का पद छोड़ने के लिए लिज ट्रस पर दबाव, ऋषि सुनक फिर रेस में तो बोरिस जॉनसन भी मजबूत दावेदार

ब्रिटेन में अगर मौजूदा वक्त में चुनाव करवाए गए तो ऐसी पूरी संभावना है कि भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक प्रधानमंत्री के चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस को हरा सकते हैं… यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि मंगलवार को जारी एक सर्वेक्षण के आंकड़ों से ऐसा पता चला है… यह सर्वे YouGov ने करवाया है… टोरी सदस्यों के एक YouGov सर्वेक्षण में पाया गया कि अगर आज चुनाव करवाए गए तो 55 प्रतिशत सदस्य अब 42 वर्षीय सुनक को वोट देंगे और केवर 25 प्रतिशत ही ट्रस को वोट देंगे… YouGov ने यह भी पाया कि बहुमत सदस्यों को लगता है कि ट्रस को कई यू-टर्न के बाद पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा दे देना चाहिए और केवल 38 प्रतिशत का मानना है कि उन्हें बने रहना चाहिए… हालांकि, 10 डाउनिंग स्ट्रीट में शीर्ष पद संभालने के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्प पार्टीगेट स्कैंडल-हिट पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हैं… उनका 63 फीसदी सदस्य समर्थन कर रहे हैं… वहीं 23 प्रतिशत सुनक के साथ हैं…