ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बने तो भारत में बैठे उनके ससुर ने कही ये बात

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने गए हैं… ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जो ब्रिटेन की सरकार का सबसे बड़ा पद संभालेंगे… ऋषि सुनक के पीएम चुने के बाद से ही ब्रिटेन से लेकर भारत तक में जश्न का माहौल है… सुनक के पीएम चुने के बाद इंफोसिस के सह-संस्थापक और ऋषि सुनक ससुर एन आर नारायणमूर्ति ने पहली बार बयान दिया है… दरअसल, ऋषि सुनक की शादी इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई है… दोनों की मुलाकात स्टैनफोर्ड में एमबीए कोर्स के दौरान हुई थी… बाद में दोनों ने शादी कर ली… ऋषि और अक्षता की दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का है… नारायणमूर्ति ने कहा कि हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं… मूर्ति ने पीटीआई को ईमेल के जरिए दी गई अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा- ‘ऋषि को बधाई. हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं… हमें विश्वास है कि वह यूनाइटेड किंगडम के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे…