ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने साथ ही यूके के सबसे महत्वपूर्ण ऑफिस में कार्यभार भी संभाल लिया है… भारतीय मूल के ऋषि सुनक के लिए सबसे खास बात यह रही कि उनके प्रधानमंत्री बनने की घोषणा दिवाली वाले दिन ही हुई… जिसके बाद ऋषि ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आवास से दिवाली की शुभकामनाएं साझा कीं… उन्होंने दिवाली रिसेप्शन की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट में लिखा, “नंबर 10 में आज रात के दिवाली रिसेप्शन में आकर बहुत अच्छा लगा… मैं इस काम में एक ऐसा ब्रिटेन बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा जहां हमारे बच्चे और हमारे पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें… सभी को दीपावली की शुभकामनाएं!” 10 डाउनिंग स्ट्रीट से अपने एक बयान में सुनक ने कहा कि उन्हें पहले के नेताओं की गलतियों के कारण चुना गया है… हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए उनकी सराहना की कि “मैं अपने पूर्ववर्ती लिज ट्रस को ट्रिब्यूट देना चाहता हूं… वह इस देश के विकास में सुधार करना चाहती थीं… यह एक नेक उद्देश्य है और मैंने बदलाव लाने के लिए उनकी बेचैनी की प्रशंसा की, लेकिन कुछ गलतियां की गईं, जो बुरे इरादों से नहीं थी फिर भी गलतियां थीं.”