Twitter पर Blue Tick को लेकर एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब भरने होंगे इतने रुपए

ट्विटर के नए-नवेले मालिक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं… उन्होंने कल घोषणा की थी कि ट्विटर यूजर को ब्लू टिक के लिए अब 8 डॉलर देने होंगे… इसके बाद से उनकी खूब आलोचना हो रही है… इस बीच उन्होंने एक और ट्वीट किया और किसी भी तरह की राहत देने से साफ-साफ इनकार कर दिया… मस्क ने कहा कि जिन्हें शिकायत है वह अपनी शिकायत जारी रखें, लेकिन वेरिफिकेशन के लिए आपको 8 डॉलर देने ही होंगे… इससे पहले एक और घोषणा में एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर अब चुनिंदा कैटेगरी के लोगों के लिए सेकेंडरी टैग जारी करेगा… उनमें सेलिब्रिटी और राजनेता सहित अन्य शामिल होंगे… फिलहाल यह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्विटर हैंडल पर दिखता है… आपको बता दें कि ट्विटर जानीमानी हस्तियों के खातों को वेरिफाइड करने के लिए ब्लू टिक निशान का इस्तेमाल करता है, ताकि आम लोगों को खातों की वैधता के बारे में पता चल सके… मस्क ने रविवार को कहा कि पूरी सत्यापन प्रक्रिया को अभी नया रूप दिया जा रहा है… अरबपति कारोबारी एलन मस्क ट्विटर के लिए बड़े बदलाव कर रहे हैं…