नई दिल्ली 2 नवंबर । बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा मिस्टर राजस्थान 2022 का आयोजन हरिओम मैरेज गार्डन ,वैशाली बेस्ट ,जयपुर में आयोजित किया गया। इस चैंपियन शिप के दौरान देश के कोने कोने से सेकड़ो खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री पंकज दुबे जी उपस्थित हुए।तथा इसके अलावा श्री चंद्र प्रकाश गुप्ता ( नेशनल एंड एशियन जज) तथा श्री शिव राम थापा (नेशनल जज) ने प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले विजेताओं को पुरुस्कार देकर उन्हे सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में सीनियर कैटेगरी मे आल ओवर चैंपियन का खिताब राजस्थान के जयपुर से उपेंद्र प्रताप सिंह जादोन ने जीता। तथा वहीं राजस्थान के बीकानेर से जूनियर कैटे गरी मे आल ओवर चैंपियन बने विकास कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा इस चैंपियन शिप मे अन्य कैटेगरी मे सीनियर बॉडीबिल्डिंग, जूनियर बॉडीबिल्डिंग, मास्टर बॉडीबिल्डिंग, क्लासिक बॉडीबिल्डिंग, मेन फिजिक, दिव्यांग की रही।