रिश्वत की बात पर फूटा बीजेपी सांसद सीपी जोशी का गुस्सा, सरकारी कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़

चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी के प्रतापगढ़ जिले के अफीम जिला ऑफिस के एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया… किसानों के अवैध वसूली की शिकायत पर ऑफिस पहुंचे सांसद ने कर्मचारी को बुलाकर उसे चांटा लगा दिया… इस घटना का वीडियो सामने आने पर जब सांसद से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली… सांसद के कर्मचारी को थप्पड़ मारने की घटना मंगलवार शाम प्रतापगढ़ के जिला अफीम खंड कार्यालय प्रथम की है… जहां सांसद किसानों से अवैध वसूली की शिकायत पर पहुंचे थे… किसानों से बातचीत के दौरान सांसद इतने भड़क उठे कि उन्होंने कर्मचारी को बुलाया और उसका जबाव सुनने से पहले उसे चांटा जड़ दिया… बताया गया कि मंगलवार को प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और जिले के आसपास में किसानों को अफीम लाइसेंस वितरित किए जा रहे थे… लाइसेंस वितरण के दौरान किसानों से नामांतरण और लाइसेंस वितरण में अवैध वसूली की शिकायतें सांसद से की थी… जिस पर सांसद सीपी जोशी मंगलवार शाम को प्रतापगढ़ खंड प्रथम कार्यालय में पहुंचे… यहां किसानों और मुखियाओं से अवैध वसूली की शिकायत पर सांसद सीपी जोशी ने नाराजगी जताई…