इजराइल में फिर से एक बार बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार बनने जा रही है… मौजूदा पीएम यायर लैपिड को करारी हार का सामना करना पड़ा है… हार के बाद इजराइल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री लैपिड ने गुरुवार को अपने प्रतिद्वंद्वी बेंजामिन नेतन्याहू को राष्ट्रीय चुनावों में “जीत” पर बधाई दी… लैपिड के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री लैपिड ने विपक्ष के नेता नेतन्याहू को चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी और उन्हें इस बारे में भी अपडेट किया है कि उन्होंने अपने ऑफिस से सत्ता के सहज हस्तांतरण के निर्देश दिए हैं।” इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नेतन्याहू को बधाई दी… पीएम मोदी के ट्वीट का बेंजामिन नेतन्याहू ने जवाब भी दिया है… उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद मेरे दोस्त, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मैं इजराइल और भारत के बीच निरंतर सहयोग की आशा करता हूं.’मालूम हो कि बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं और दोनों को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त भी माना जाता है… बता दें कि नेतन्याहू इजराइल के सर्वाधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने लगातार 12 वर्षों तक और कुल मिलाकर 15 साल तक देश पर शासन किया…