Elon musk की नई घोषणाएं, ट्विटर पर लंबे लेख लिख सकेंगे और कंटेंट से पैसा कमाने का मिलेगा मौका

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के बदलाव करते दिख रहे हैं… ट्विटर को खरीदने से पहले ही उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर कई शिकायतें थीं, जिनके बारे में वे अक्सर चर्चा में भी करते थे… उन्होंने अब ट्विटर में मोनेटाइजेशन के फीचर को जोड़ने का फैसला लिया है… यूजर्स यूट्यूब और फेसबुक की तरह ट्विटर पर भी अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर पाएंगे… एलन मस्क ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है… हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई रूपरेखा तैयार नहीं की गई है कि यूजर्स अपने कंटेंट को मोनेटाइजेशन कैसे करेंगे… एलन मस्क ने रविवार ट्विटर पर लिखा, “ट्विटर जल्द ही ट्वीट्स में लंबे प्रारूप वाले टेक्स्ट को अटैच करने की क्षमता जोड़ देगा, इससे यूजर्स को अपनी लंबी बातें नोटपैड पर लिखकर उनका स्क्रीन शॉट पोस्ट करने की जरूरत नहीं होगी… ट्विटर पर सामग्री पोस्ट करने वाले क्रिएटर्स को पैसा कमाने का मौका मिलेगा.” बता दें कि ट्विटर पर एक यूजर ने एलन मस्क से मोनेटाइजेशन पर सवाल भी किया… एक यूजर ने उनसे कहा कि यूट्यूब विज्ञापन से हुई कमाई का 55 प्रतिशत तक कंटेंट क्रिएटर्स को देता है… इस पर मस्क ने जवाब दिया कि ट्विटर इससे ज्यादा देगा…