बसपा से विधायक रहे जुल्फिकार अहमद भुट्टो पर IT का छापा, पाक से सामने आया ये कनेक्शन

आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापामारा था, जो अभी तक जारी है… बीएसपी के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहम भुट्टो एचएमए ग्रुप के मालिक है और बड़े मीट कारोबारी भी हैं… आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई है, जो चौंकाने वाली हैं… दरअसल, एचएमए ग्रुप ने ‘मुखौटा’ कंपनियों के जरिए भुगतान किए… तो वहीं, भुट्टो के भाई कामिल के संबंध पाकिस्तान से होने की बात सामने आई है… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीट कारोबारी जुल्फिकार अहमद भुट्टो ने गरीब कर्मचारियों के नाम पर बैंक में खाते खुलवाएं और उन खातों से करोड़ों रुपए के लेनदेन भी किए थे… इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब मुंडापाड़ा मंटोला में एचएमए ग्रुप के कर्मचारी इसरार के घर पर आयकर की टीम पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पहुंची… बता दें कि इसरास की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन उसके खाते में करोड़ों रुपए मिले… जैसे ही आईटी टीम इसरास को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाने लगी तो पड़ोसियों ने हंगामा कर दिया… इस कारण टीम कर्मचारी के घर दो दिन में पूछताछ के लिए हाजिर होने का नोटिस चस्पा कर लौट आई…