आधी रात में भूकंप के तेज झटकों से पूरा उत्तर भारत हिल गया… देश की राजधानी दिल्ली और NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए… रात में भूकंप के झटके इतने तेज थे कि बेड हिलने लगे और सोते हुए लोग हड़बड़ा कर उठ गए… इसके बाद बुधवार की सुबह उत्तरखंड के पिथौरागढ़ में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए… भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सुबह रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का झटका महसूस किया गया… उत्तर भारत में रात को भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए… कई तो रातभर बाहर ही रहे… रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज हुई… वहीं पड़ोसी देश नेपाल में भूंकप से तबाही का मंजर देखने को मिला… यहां भूकंप का केंद्र नेपाल के अच्छम में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे मिला… ऐसे में सबसे ज्यादा तबाही की खबरें नेपाल से ही सामने आ रही हैं… यहां के दोती में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई