रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध 9 महीने लंबा खिच चुका है… अभी भी स्थिति जमीन पर विस्फोटक बनी हुई है और दोनों तरफ से आक्रमण हो रहा है… लेकिन इन 9 महीनों में पहली बार रूस सही मायनों में बैकफुट पर नजर आया है… उसकी तरफ से खेरसॉन से अपनी सेना को वापस बुलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं… ये वही इलाका है जहां पर एक वक्त रूसी सेना ने अपना कब्जा जमाया था… असल में रूस की सरकारी मीडिया में ये खबर चल रही है कि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने अपनी सेना को खेरसॉन से पीछ हटने के लिए कह दिया है… इसकी जगह सेना को पूर्वी हिस्से में मोर्चा संभालने के आदेश जारी किए गए हैं… उन्होंने कहा है कि हम इस समय अपने सैनिकों की जान बचाएंगे… उन्हें पश्चिमी इलाके में यूं सक्रिय रखना जानलेवा साबित हो सकता है… इससे अच्छा हम उनका दूसरे इलाकों में इस्तेमाल कर सकते हैं… अब रूस के इस आदेश के कई मायने निकाले जा रहे हैं… एक तरफ खेरसॉन से रूसी सेना की वापसी के साथ ही यूक्रेन में कोई भी ऐसा इलाका नहीं रहेगा जहां पर उसके पास निर्णायक बढ़त रहे, वहीं दूसरी तरफ कुछ एक्सपर्ट इसे यूक्रेन की एक बड़ी जीत भी मानते हैं और युद्ध के खत्म होने का संकेत…