गुजरात की सूरत पूर्व विधानसभा सीट पर उथल-पुतल मची है… दो दिनों से चल रहे तमाम घमासान के बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया… कंचन जरीवाला ने एक दिन पहले ही नॉमिनेशन दाखिल किया था, उसके बाद से वह लापता थे… जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने कंचन के किडनैप किए जाने का आरोप लगाया था… मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कंचन जरीवाला का परिवार गायब है… जरीवाला को बीजेपी के गुंडों ने अगवा कर लिया है… उन्होंने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है… उधर, कंचन जरीवाला की नाम वापसी के बाद आप नेताओं ने जमकर हंगामा किया… इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात करके वहां से कार्यकर्ताओं को हटाया गया और कंचन जरीवाला को सुरक्षा के बीच पुलिस वापस ले गई… उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जरीवाला और उनके परिवार के सदस्य मंगलवार से लापता हैं… सिसोदिया ने कहा, ‘भाजपा गुजरात चुनाव में बुरी तरह हार रही है और वह परेशान होकर इतने निचले स्तर पर गिर गई कि उसने सूरत पूर्व से हमारे उम्मीदवार का अपहरण कर लिया… हार के डर से भाजपा के गुंडों ने सूरत से आप के उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण कर लिया।’