राजस्थान को दहलाने की साजिश, डूंगरपुर में भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़ें बरामद

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन विस्फोटक सामग्री का जखीरा मिला है… विस्फोटक सामग्री का यह जखीरा आसपुर थाना इलाके में सोम नदी के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला… यहां 27 पैकेट से 500 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें भरी हुई थी… इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया… सूचना पर तत्काल आसपुर पुलिस समेत सेंट्रल आईबी और इंटेलिजेंस की टीमें मौके पर पहुंच गईं… पुलिस उपाधीक्षक कमल कुमार ने बताया कि इस बार विस्फोटक सामग्री गड़ानाथजी गांव के पास भबराना पुल के नीचे मिली है… ये झाड़ियों में फेंका हुआ था… यहां पड़े मिले 27 पैकेट्स में जिलेटिन की 500 से ज्यादा छड़ें भरी हुई थी… मौके पर पहुंची सुरक्षा एजेंसियां भी विस्फोटक देखकर चौंक गई… ये 27 पैकेट 5 अलग-अलग जगहों पर पड़े मिले… पुलिस और इंटेलिजेंस की टीमें अब भी नदी और उसके आसपास के इलाको में छानबीन कर रही है… इसके साथ ही ये भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है की इतना भारी विस्फोटक आया कहां से है और इसे किन ठिकानों पर स्टोर करके रखा हुआ है… उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सोम नदी के पेटे में 186 किलो विस्फोटक मिला था…