स्पेस प्राइवेट सेक्टर में आज इसरो और हैदराबाद की कंपनी स्काईरूट ने इतिहास रच दिया है… देश का पहला निजी क्षेत्र का मिशन सफल रहा… इस मिशन को स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा तैयार किए गए विक्रम एस रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया… इस मिशन के तीन पेलोड थे और यह सब ऑर्बिटल मिशन था… यानी पृथ्वी को सतह से 101 किलोमीटर की दूरी पर पहुंच कर मिशन समंदर में स्प्लैश हुआ… पूरे मिशन का समय केवल 300 सेकंड्स का था… इसरो ने इस मिशन की लॉन्चिंग के लिए स्काईरूट एयरोस्पेस को 12 नवंबर से 16 नवंबर का विंडो किया था… लेकिन मौसम के हालात को देखते हुए 18 नवंबर को सुबह 11.30 बजे तय किया गया… इसमें कोई दो राय नहीं कि अब तक इसरो अपने रॉकेट्स लॉन्च करता रहा है लेकिन यह पहली बार था जब इसरो ने किसी निजी कंपनी का मिशन अपने लॉन्चिंग पैड से लॉन्च किया… इस मिशन के साथ ही हैदराबाद स्थित स्काईरूट एयरोस्पेस ने अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने वाली पहली निजी स्पेस कंपनी बनकर इतिहास रच दिया है… इस मिशन के साथ ही प्राइवेट स्पेस सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिलेगा…