बिहार में वैशाली जिले के सुल्तानपुर गांव में हुए सड़क हादसे से पूरा देश दहल गया है… गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर एक शोभायात्रा में घुस गया… इस हादसे में महिलाओं और सात बच्चों समेत 12 लोगों की कुचलने से मौत हो गई… हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक को पास आते देख लोगों की चीख निकल गई और अफरा तफरी मच गई… इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है… राजधानी पटना से लगभग 30 किलोमीटर दूर वैशाली जिले में यह हादसा रात करीब नौ बजे उस समय हुआ, जब लोग एक स्थानीय देवता ‘भूमिया बाबा’ की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक ‘पीपल’ के पेड़ के सामने इकट्ठा हुए थे… स्थानीय आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने मौके पर पहुंचकर कहा, 12 लोगों की मौत हो गई है… जिनमे नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया…