राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने से पहले राजस्थान में एकबार फिर सियासत गरमाने लगी है… सीएम अशोक गहलोत के सचिन पायलट को लेकर दिए गए बयान के बाद राजस्थान सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान से सियासी उबाल देखने को मिल रहा है… उन्होंने दावा किया कि सचिन पायलट के साथ 80 फीसदी विधायक हैं… गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निकम्मा, नकारा, गद्दार वह सब कुछ बोलते रहते हैं लेकिन हकीकत यह है कि सचिन पायलट से बेहतर राजस्थान की कांग्रेस पार्टी की सेहत के लिए कोई भी अच्छा नहीं हो सकता है… कांग्रेस विधायक कांग्रेस आलाकमान के साथ हैं… कांग्रेस आलाकमान के आशीर्वाद से सब विधायक बने… उनके आशीर्वाद से ही मंत्री और मुख्यमंत्री हैं… अगर कांग्रेस छोड़ते हैं तो यह विधायक अपने दम पर गांव के सरपंच नहीं बन सकते… नगरपालिका और निगम में पार्षद भी नहीं बन सकते… यह नेता विधायक इसलिए बनकर बैठे हैं क्योंकि कांग्रेस हाईकमान का इन्हें आशीर्वाद है… यहां आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हाईकमान पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बना सकता, जिसने पार्टी के साथ गद्दारी की उसे कैसे स्वीकार कर सकते हैं, जिसके पास 10 विधायक भी नहीं उसे कोई स्वीकार ही नहीं करेगा और जिन्होंने 34 दिन भुगता वो पायलट को कैसे सहन कर सकते हैं… हमने राजभवन में धरना दिया और सरकार बचाने का काम किया…