दिल्ली के भागीरथ पैलेस स्थित इलेक्ट्रानिक मार्केट में गुरुवार रात को तीन इमारतों में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 150 दुकानें आग की चपेट में आ गईं… इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानों में रखा सामान जल कर राख हो गया… दमकल की 40 गाड़ियां रात भर आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं… और शुक्रवार दोपहर बाद आग पर काबू पाया जा सका… संकरी गलियों की वजह से दमकलकर्मियों को आग बुझाने के काम में काफी परेशानी हुई… आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है… कोतवाली थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है… बता दें कि गुरुवार को रात करीब 9:18 बजे भागीरथ पैलेस में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई थी… तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं… जिस जगह आग लगी थी, वह इलेक्ट्रानिक मार्केट में थी… कुछ ही देर में आग एक से दूसरी इमारत में पहुंच गई… दुकानदारों ने बताया कि तीनों इमारतों में करीब 150 दुकानें आग की चपेट में आ गई… इस मार्केट में जिस तरफ आग लगी, वहां फैंसी लाइटों की दुकानें ज्यादा हैं…