भारतीय योग संस्थान द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया

भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में चलायी जा रही फाउंटेन पार्क शारदा निकेतन की कक्षा द्वारा आजदिनांक 19 नवंबर 2022 को परम परम पुज्य सुधांशु जी महाराज की आश्रम में आज योग कक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 40 साधकों ने भाग लिया कक्षा में योग के बाद कुछ एक्टिविटीज़ और गेम्स करवाई गई जिसका सब लोगों ने बहुत आनंद उठाया उसके पश्चात वरदान टीम ने स्वास्थ्यवर्धक पेय और नाश्ते की व्यवस्था की गई इसकी प्रशंसा सभी साधकों ने की सभी आयोजकों का धन्यवाद कक्षा के कमलेश हसीजा द्वारा किया गया व एक सुंदर मधुर भजन सुधांशु महाराज जी को अर्पित किया गया ये आयोजन केंद्र प्रमुख श्री नरेंदर हसीजा वश्री प्रदीप सिंह बाबा जी के सौजन्य से संभव हुआ