Congress नेता Asif Mohammad Khan का Inspector से बदसलूकी का Video Viral, अब हुई गिरफ्तारी

दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है… पूर्व विधायक पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ बदतमीजी की थी… पुलिस ने उनके साथ दो और लोगों को हिरासत में लिया है… शाहीनबाग में कांग्रेस नेता आसिफ खान एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे… इस दौरान उनके भाषण पर पास में खड़े एसआई ने आपत्ति जताई और बोलने से मना किया… इसी बात पर आसिफ खान बिफर गए… उन्होंने माइक से ही एसआई को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया… आसिफ खान ने सब इंस्पेक्टर को ना सिर्फ गालियां दीं, बल्कि उनके समर्थकों ने हाथापाई और धक्कामुक्की भी की… ओखला के जामिया नगर से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान का एसआई से बदतमीजी का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें देखा जा सकता है कि एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी सैकड़ों लोगों के बीच में फंसे हुए हैं… कांग्रेस से पूर्व पार्षद और विधायक रहे आसिफ मोहम्मद खान पुलिसकर्मी को लाउडस्पीकर के जरिए धमका रहे हैं और गालियां दे रहे हैं… साथ ही लोगों को भड़का रहे हैं… उनके समर्थक पुलिसकर्मियों को धक्का दे रहे हैं… किसी तरह पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर वहां से निकल जाते हैं… दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर से धक्का-मुक्की और बदतमीजी के आरोप में आसिफ खान और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 186 और 353 के तहत शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी… इस मामले में अब पुलिस ने आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है…