CFO की कार्यकारणी बैठक व विचारधारा सम्मलेन में कई वक्ताओं की शिरकत

नागरिक प्रथम संगठन 2002 से अपनी स्वतंत्र क्षमता के साथ एक सक्रिय सामाजिक चेतना के साथ समान विचारधारा वाले लोगों का एक स्वतंत्र समूह रहा है और इस संगठन ने इन वर्षों में कई सामाजिक कारणों का समर्थन करने वाले विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ हाथ मिलाया है… नागरिक प्रथम संगठन यानी (सी.एफ.ओ) सामाजिक कल्याण की दिशा में अधिक कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से काम करने के लिए अधिक संरचित और संगठित समूह है… इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शंटी ने कहा की देश ही नहीं पूरी दुनिया ने कोरोना काल में अपनी जीवन का सबसे बुरा वक़्त देखा पहले के समय और अब के समय में बहुत बदलाव आया है पर इस महामारी ने बुरे वक़्त में भी जीना सिखाया है हमने रोजाना कई लगों का देह संस्कार किया जहाँ परिवार वालों ने अपने लोगों के मृत शरीर को भी उठाने से मना कर दिया पर हजारों लोग ऐसे भी थे जिन्होंने सुचना मिलने पर खुद से अनजान लोगों का भी देह संस्कार किया… कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि विपिन गौड़ ने अपने संबोधन में कहा देश में हर समस्या के समाधान के लिए मीडिया का बड़ा किरदार है आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक देश में हर तबके के लोगों को सुचना पहुंचने का जो काम मीडिया ने किया है वह कोई और माध्यम से नहीं किया जा सकता था…