JNU फिर विवाद में घिरा, कैंपस की दिवारों पर लिखे ब्राह्मण विरोधी नारे

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में फिर बवाल हो गया है… सेकेंड और थर्ड फ्लोर की दीवारों पर ब्राह्मणों के खिलाफ नारे लिखे गए हैं… कहा गया है कि ‘ब्राह्मण भारत छोड़ो’… बनिया समुदाय को लेकर भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है… एबीवीपी ने इसे बड़ा मुद्दा बताते हुए जेएनयू प्रशासन से एक्शन की मांग की है… अभी तक जेएनयू प्रशासन की तरफ से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन एबीवीपी आरोप लगा रहा है कि लेफ्ट द्वारा ये हरकत की गई है… भावनाओं को भड़काने के लिए इस प्रकार के नारे दीवार पर लिख दिए गए हैं… जिन नारों को लेकर आपत्ति जताई गई है उनमें कहा गया है, ‘ ब्राह्मणों कैंपस खाली करो, यहां खून होगा, ब्राह्मण भारत छोड़ो’. जारी बयान में एबीवीपी अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा है कि सांप्रदायिक गुंडों द्वारा की गई इस हरकत का हम विरोध करते हैं… वामपंथियों ने जेएनयू की दीवारों पर गालियां लिखी हैं… हम सिर्फ इस बात में मानते हैं कि ऐसी संस्थानों का इस्तेमाल डिबेट करने के लिए होता है, समाज में जहर फैलाने के लिए नहीं… अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि किसकी तरफ से दीवारों पर ये आपत्तिजनक नारे लिखे गए… आरोप जरूर लेफ्ट पर लग रहा है, लेकिन स्पष्टता से कुछ भी नहीं कहा जा सकता…