हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी पहुंचे JNU, मेन गेट पर लिखे कम्युनिस्ट भारत छोड़ो के नारे

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में जातिसूचक टिप्पणी लिखने के बाद हंगामा मचा हुआ है… ये विवाद अभी थमा नहीं था कि अब JNU के मेन गेट पर हिंदू रक्षा दल के लोगों ने कम्युनिस्टों भारत छोड़ो लिखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं… हिंदू रक्षा दल ने ये बात यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर स्थित बोर्ड पर लिखी है… इसके साथ ही ये भी लिखा है कि Communist= ISISI… यानी कम्युनिस्टों की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी की है… हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का कहना था कि हम केवल और केवल सनातनी हिंदू हैं… हम लोगों में केवल चार वर्ण हैं… हर हिंदू में चारों वर्ण हैं… इन्होंने हमें कहा कि भारत छोड़ो… हम इनसे भारत छुड़वाएंगे… उनके जैसा रास्ते अपनाने के सवाल पर चौधरी का कहना था कि वे लिखने के बाद छिप गए हैं और हम लोग लिखने के बाद सामने खड़े हैं… हम उन लोगों से पूछना चाहते हैं कि जिसकी हिम्मत है, वो हमारे पास आएं और बात करें… हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने धमकी भी दी है… उन्होंने कहा कि हम लिखने वालों के बारे में पता कर रहे हैं…