कांवड़ लेकर शाही ईदगाह जा रहे शख्स को पुलिस ने पकड़ा, हिंदू महासभा ने किया था ये ऐलान

मथुरा में पुलिस ने मंगलवार की सुबह अखिल भारत हिंदू महासभा के एक पदाधिकारी को हिरासत में लिया है… वह कावड़ लेकर शाही ईदगाह मस्जिद की तरफ जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे… इसी दौरान पुलिस ने भूतेश्वर तिराहे पर पदाधिकारी को पकड़ लिया और थाने ले आई… पुलिस पदाधिकारी से पूछताछ कर रही है… एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के आगरा जिला प्रभारी सौरभ शर्मा को हिरासत में लिया गया है… और छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह की तरफ जाने वाले मार्ग पर चौकसी बरती जा रही है… शहर का शांत माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा… जो भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा… यहां आपको बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने छह दिसंबर को शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा और लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने का एलान किया… इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट है… श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाद क्षेत्र में कड़ी चौकसी है… जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है… और चेकिंग के बाद ही लोगों को जाने दिया जा रहा है… इससे पहले पुलिस ने सोमवार को दो हिंदूवादी नेताओं का थाने में बैठा लिया… जबकि चार घरों में नजरबंद हैं…