शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट, अब तक 5 की मौत और 60 लोग झुलसे

जोधपुर जिले में शादी समारोह में पांच गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गई… हादसे में दूल्हे और उसके माता-पिता सहित 60 लोग झुलस गए… वहीं, पांच लोगों की मौत हो गई… हादसा शेरगढ़ के पास भूंगरा गांव में गुरुवार दोपहर सवा तीन बजे हुआ… यहां तख्त सिंह के घर में शादी समारोह था, घर से बारात रवाना होने वाली थी, तभी अचानक सिलेंडर फट गए… घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है… प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है… सूचना के बाद जोधपुर से एक दमकल भी मौके पर आई… 60 घायलों को शेरगढ़, बालेसर और सेतरावा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया… प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को घर भेजा गया… जबकि 51 घायलों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रैफर किया गया… बताया जा रहा है कि सिलेण्डर में गैस लीकेज हो गया और उसमे आग लग गई… गैस ढाणी में फैलने लगी और इस दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया… धमाके के साथ वहां मौजूद ग्रामीणों के कपड़ों तक में पहुंच गई…