MP के Betul में Borewell में गिरे 8 साल के Tanmay ने तोड़ा दम, 84 घंटे चला Rescue

मध्य प्रदेश के बैतूल में बोरवेल में गिरे आठ साल के तन्मय की मौत हो गई… 84 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शनिवार सुबह 6 बजे तन्मय को बोरवेल से बाहर निकाला गया… मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने जांच के बाद तन्मय को मृत घोषित कर दिया… मौत की पुष्टि जनसंपर्क अधिकारी एसके तिवारी ने की… बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है… अब शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है… इसके बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा… बता दें मंगलवार की शाम पांच बजे आठ साल का तन्मय दोस्तों संग लुका-छुपी खेलते-खेलते 400 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा था… घटना के बाद से एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग सहित 250 से ज्यादा लोग मांडवी गांव में रेस्क्यू में जुटे हुए थे… बता दें कि 400 फीट गहरा बोरवेल नानक चौहान नाम के किसान के खेत पर था… दो साल से बोरवेल बंद था… जब तन्मय उसमें गिरा था, उस दौरान वह 55 फीट की गहराई पर फंस गया था… रेस्क्यू के दौरान रस्सी में फंदे से तन्मय को निकालने का प्रयास किया गया था, लेकिन कुछ ऊपर आने के बाद प्रयास असफल हो गया था और तन्मय 38 फीट की गहराई पर अटक गया था…