कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हरा दिया… इसके बाद फ्रांस से लेकर ब्रसेल्स की सड़कों तक मोरक्को के फैन्स का गुस्सा देखने को मिला… जहां फ्रांस में कई जगहों पर मोरक्को के फैन्स जश्न मना रहे फ्रांस के फैन्स से भिड़ गए… तो ब्रसेल्स में मोरक्को फैन्स ने सड़कों पर जमकर तांडव मचाया और आगजनी की… इस दौरान पुलिस के साथ भी उनकी हिंसक झड़प हुई… दरअसल, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मोरक्को को फ्रांस के सामने हार का सामना करना पड़ा और उनका फाइनल में खेलने और जीतने का सपना टूट गया… वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में फ्रांस के हाथों मिली हार को फैन्स बर्दाश्त नहीं कर सके… इसके बाद मोरक्को फैन्स ब्रसेल्स के साउथ स्टेशन पर इकट्ठा हुए और जमकर उत्पात मचाया… मोरक्को फैन्स ने जमकर आगजनी भी की… इतना ही नहीं इसके बाद पुलिस के साथ भी उनकी झड़प हुई… उत्पात मचा रहे मोरक्को फैन्स ने पुलिस पर भी आतिशबाजी की… इसके बाद पुलिस को वाटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा… पुलिस ने कुछ मोरक्को फैन्स को गिरफ्तार भी किया है… उधर, फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी मोरक्को के फैन्स ने जमकर उत्पात मचाया… यहां फ्रांस की जीत के बाद फैन्स सड़कों पर जश्न मनाने उतरे थे… लेकिन कई जगहों पर मोरक्को फैन्स के साथ उनकी झड़पें हुईं…