महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के घाटकोपर के नए कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे के हाथों किया गया… यह कार्यालय घाटकोपर में असल्फा मेट्रो स्टेशन के नीचे खोला गया है… इस कार्यालय को खोलने में मनसे के चांदिवली शाखा अध्यक्ष राहुल चव्हाण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी… राहुल चव्हाण ने इस कार्यालय का नाम जन सेवालय रखा है… इस उद्घाटन समारोह में सैकड़ों की संख्या में मनसे कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे… और साथ में मनसे के चांदिवली विधानसभा के अध्यक्ष महेंद्र भानुशाली भी उपस्थित थे… हमारी टीम ने मौके पर जाकर राहुल चव्हाण से मिलकर उनकी प्रतिक्रिया ली… साथ में मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनाव के बारे में भी जानने का प्रयास किया गया पर इस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया… हमने मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे से भी सवाल पूछना चाहा पर मिडिया से वो बिलकुल रूबरू नहीं हुए… हालांकि, ये सिर्फ एक पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम था इसलिए राज ठाकरे कार्यालय का उद्घाटन करके तुरंत वहां से आगे चले गए और उन्होंने कोई भी भाषण नहीं दिया… हालांकि स्थानीय जनता उनको सुनने के लिए काफी उत्सुक थी… क्योंकि उनका भाषण का अंदाज और बिंदास बोल बाकी नेताओं से काफी अलग है…