शारदा अस्पताल में हुई दिल्ली एनसीआर की पहली सर्वाइकल स्पाइन की पहली बायोपोर्टल स्पाइन एंडोस्कोपी

नोएडा 21 दिसंबर 2022 : एनसीआर में पहली बार किसी अस्पताल में सर्विकल स्पाइन की बायपोर्टल एंडोस्कोपी हुई है और यह शारदा अस्पताल जोकि नोएडा में स्थित है, में हुआ है। यह सर्जरी डॉक्टर राहुल कॉल जोकि एसोसिएट प्रोफेसर और स्पाइन स्पेशलिस्ट हैं, ने की है। ऐसा उन्होंने अस्पताल में मौजूद लेटेस्ट तकनीकों द्वारा किया है।
मरीज मार्जिना बीबी, पहले भी शारदा अस्पताल के ऑर्थोपेडिक ओपीडी में आई थी। तब उनको बहुत गंभीर गर्दन में दर्द हो रहा था और ऊपरी लिंब से यह दर्द नीचे की ओर आ रहा था। यह समस्या उन्हें पिछले दो से तीन महीने के दौरान थी और लगातार बढ़ती ही जा रही थी। बहुत ज्यादा कमजोरी आ जाने की वजह से इस समय मरीज अपने बाएं कंधे को उठा भी नहीं पा रही थी।

डॉक्टर राहुल कॉल जोकि इस मामले के इंचार्ज थे, ने मरीज को सर्वाइकल डिस्क सी 4, सी 5 लेवल पर डायग्नोज किया और साथ ही MRI सर्वाइकल स्कैन भी किया। उनकी ज्यादा गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीज को सर्जरी के ट्रीटमेंट ऑप्शन के बारे में बताया गया जोकि स्पाइनल एंडोस्कोपी द्वारा की जानी थी। बहुत कम इनवेसिव प्रक्रिया के साथ सफलतापूर्वक यह सर्जरी कर दी गई जिसमें ज्यादा खून भी नहीं बहा और टिश्यू डैमेज होने से भी बचा लिया गया। सर्जरी के दूसरे दिन जब मरीज से पूछा गया तो उनको पहले से होने वाले लक्षणों में पूरी तरह आराम था और इसी दिन इनको डिस्चार्ज भी कर दिया गया था।

डॉक्टर आदेश के गड़पाले, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, शारदा अस्पताल का कहना है कि शारदा अस्पताल में काफी मॉडर्न सुविधाएं और विभिन्न तरह के इलाज करने के लिए यंत्र और इक्विपमेंट्स मौजूद हैं। अस्पताल में जिन प्रक्रिया और उपचार का प्रयोग किया जाता है वह पूरे विश्व भर में बेस्ट माने जाते हैं। हमें अपनी पूरी टीम पर काफी गर्व है कि उन्होंने इतनी कठिन सर्जरी को भी इतना आसानी से कर दिया और बाद में मरीज की सेहत भी काफी अच्छी और स्वस्थ है।
मर्जिना बीबी जोकि अब स्वस्थ हैं और अपनी रिकवरी के लिए इंतजार कर रही हैं, भी काफी खुश हैं और डॉक्टर राहुल की ओर अपना आभार व्यक्त कर रही हैं। जिन्होंने उनको उनके दर्द से मुक्ति दिलाई और साथ ही पूरी प्रक्रिया के दौरान उनका काफी अच्छा ख्याल भी रखा।

शारदा अस्पताल के बारे में

2006 में यह अस्पताल शुरू किया गया था। यह नोएडा में स्थित एक मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है। यह 9 acer के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 1200 से भी ज्यादा बेड उपलब्ध हैं। आज के समय में जरूरी उपचार और सारी मॉडर्न फैसिलिटी इस अस्पताल में मौजूद हैं। अस्पताल ने मरीजों को उपचार प्रदान करने में ग्लोबल स्टैंडर्ड बना कर रखा है। इस अस्पताल में टेरेशरी केयर, सुपर स्पेशलिटी , जनरल स्पेशलिटी, एडवांस्ड डायग्नोस्टिक और रेडियोलॉजी सर्विस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इससे जुड़ा मेडिकल कॉलेज यहां होने वाली रिसर्च एक्टिविटी और यहां पढ़ने वाले मेडिकल छात्रों पर ध्यान देता है ताकि देश में मेडिकल सुविधाओं का लेवल और ज्यादा सुधारा जा सके।