यूक्रेन से जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन का बड़ा बयान, जंग खत्म करने को लेकर कही ये बात

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को 300 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं… लेकिन दोनों देशों के बीच जारी जंग फिलहाल थमती नहीं दिख रही है… हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिका की यात्रा पर गए, जहां US ने उन्हें 1.85 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद दी… जिसके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक बड़ा बयान सामने आया है… पुतिन ने रूस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि यूक्रेन के साथ लंबे समय से जारी जंग को रूस खत्म करना चाहता है… उन्होंने आगे कहा कि उनका लक्ष्य सैन्य संघर्ष को जारी रखना नहीं है… बल्कि वो तो इसके विपरीत युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं… पुतिन ने कहा कि जंग खत्म करने के लिए वे प्रयास कर रहे हैं और आगे भी इस तरह के प्रयास करते रहेंगे… हथियारों से लैस जंग को सिर्फ कूटनीतिक बातचीत के जरिए ही समाप्त किया जा सकता है… मीडिया से बातचीत के दौरान पुतिन ने यूक्रेन को सप्लाई किए जा रहे अमेरिकी पैट्रियट डिफेंस सिस्टम के बारे में भी बातचीत की…