राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी में चल रही गुटबाजी के बीच राज्यसभा के पूर्व सदस्य ओम माथुर का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है… इस वायरल वीडियो में ओम माथुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं… अपने वीडियो में ओम माथुर जन आक्रोश सभा के दौरान परबतसर में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं… उन्होंने कहा कि किसी को किसी तरह की गलतफहमी नहीं होनी चाहिए… अब मैं केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य हूं… जयपुर के लोग जब कहीं भी कोई सूची भेजते हैं तो मैं एक-एक नाम का ध्यान रखता हूं, जिसे पीएम मोदी भी हटा नहीं सकते… बीजेपी नेता ओम माथुर कहते हुए दिखाई देते हैं कि जिसका टिकट मैंने फाइनल कर दिया, उसका टिकट पीएम मोदी भी नहीं काट सकते हैं… मैं जहां खूंटा गाड़ देता हूं, उसे कोई नहीं हिला सकता है… इसलिए गहतफहमी मत पालना।’