उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. बीते साल नवंबर में जमीन धंसने से घरों में दरारें आने की घटनाएं सामने आई थीं. अब यहां धरती फाड़कर जगह-जगह से पानी निकलने लगा है. ऐसी घटनाएं मारवाड़ी क्षेत्र में देखने को मिली हैं. यहां जमीन धंसने से जेपी कंपनी के मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जिससे ये पूरी कॉलोनी खाली करा ली गई है… ऐसी घटना से पूरे जोशीमठ में हड़कंप मच गया है… वहीं इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो एक टीम के साथ खुद जाकर जायजा लेंगे… जोशीमठ के मारवाड़ी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर के बाद जमीन के नीचे से पानी निकलने की घटना से लोग दहशत में हैं. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से जेपी कंपनी के 35 भवन खाली करा लिए गए हैं… मंगलवार की तुलना में बुधवार को यहां जलस्तर दोगुना हो गया है… पानी ऐसे निकल रहा है मानो यहां भारी बारिश हुई हो… इसके साथ ही मकानों में दरारों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि 2-3 फीट तक मकान के अंदर जमीन बैठ गई है… इन घटनाओं से जोशीमठ के लोग सदमे में हैं… बताया जा रहा है कि इससे सैकड़ों लोग प्रभावित होंगे…