कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे में गुम दिल्ली-एनसीआर, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण ठंड की चपेट में है… देश की राजधानी में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है… घर के अंदर जहां लोगों की कंपकपी छूट रही है तो वहीं बाहर शीतलहर और कोहरे ने हालत खराब कर रखी है… ठिठुरन वाली ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे की चादर में लिपटे हैं… राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाके घने कोहरे में गुम हैं… सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी की वजह से गाड़ियों के इंडिकेटर भी दिखाई देने मुश्किल हो रहे हैं… उधर, घने कोहरे के चलते सड़क, रेल सेवा और हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई है… कई ट्रेनें लेट हैं, जबकि कई रद्द हो गई हैं… और फ्लाइट्स भी देरी से उड़ान भर रही हैं… मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 5.30 बजे पंजाब के बठिंडा, यूपी के आगरा, बरेली और लखनऊ में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई… वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में भी जीरो विजिबिलिटी रही… इसके अलावा अमृतसर में विजिबिलिटी 25 मीटर रिकॉर्ड की गई… तो वहीं, दिल्ली के सफदरजंग और पालम में 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई… मौसम विभाग के मुताबिक, प्रचंड ठंड और कोहरे से आज भी राहत मिलने की संभावना नहीं है…